Sex ko Sanak Banne se Roken | सेक्स को सनक बनने से रोकें | Do not Be Crazy about Sex

सेक्स को सनक ना बनायें ( Don’t Be Obsessed with Sex )
जीवन में हर चीज जरूरी है, जिस तरह शरीर को खाने की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार सेक्स लाइफ भी जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है, किन्तु जब किसी चीज की अति की जाती है तो परिणाम हमेशा भयंकर ही निकलते है. अगर कोई हद से ज्यादा सेक्स की चाह रखता है तो परिणाम बुरे होना स्वभाविक है. CLICK HERE TO KNOW सेक्स लाइफ को बूस्ट अप करें ...
Sex ko Sanak Banne se Roken
Sex ko Sanak Banne se Roken
ऐसा कई बार देखा गया है कि सेक्स की कामना से भरा एक साथी अपने दुसरे साथी के साथ जबरदस्ती या उसकी इच्छा के विरुद्ध सम्भोग करता है. किन्तु इस तरह के सेक्स में कोई आनंद नहीं होता क्योकि शारीरिक संबंध बनाने में तभी असली आनंद आता है जब दोनों साथी सेक्स के लिए तैयार हो. लेकिन अगर कोई फिर भी अपने साथी के साथ जबरदस्ती करता है तो आप खुद ही समझ सकते है कि वो व्यक्ति सेक्स के लिए सनकी हो चूका है.

सेक्स में साथी को भी दे सम्मान ( Give Respect to Your Partner During Sex ) :
सेक्स को एन्जॉय करने का सबका अपना ही अलग तरिका होता है, हर किसी को सेक्स करते वक़्त कुछ ना कुछ ख़ास करना पसंद होता है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि आपके पार्टनर को भी उस चीच में आनंद आयें. कुछ लोग अश्लील पोर्न फिल्मों को देखकर उसी की क्रियाओं को दोहराने की कोशिश करते है या कुछ नया करने की कोशिश करते है. लेकिन सेक्स के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहियें कि आप अपनी साथी की बात का भी सम्मान करें, उन्हें समझें और उन्हें भी अपने मन की बात रखने का मौक़ा दें. CLICK HERE TO KNOW वीर्य दोषों से कैसे पायें मुक्ति ... 
सेक्स को सनक बनने से रोकें
सेक्स को सनक बनने से रोकें
ऊर्जा का रखें ध्यान ( Maintain Equal Energy in Sex ) :
शारीरिक संबंध बनाते वक़्त काफी ऊर्जा की जरूरत होती है और हो सकता है कि आपका एनर्जी लेवल  काफी अधिक हो किन्तु जरूरी नहीं की आपका या आपकी साथी भी आप ही की तरह उर्जावान हो. अगर आपकी साथी सेक्स क्रिया के दौरान जल्द थक जाती है या उसे रोज सेक्स करने का मन नहीं करता तो आपको उसका ध्यान रखने की आवश्यकता है. क्योंकि सम्भोग में दोनों ही साथियों की संतुष्टि भी काफी मायने रखती है. वैसे भी महीने में कुछ दिन ऐसे भी होते है जब महिलाओं का सेक्स का बिलकुल मन नहीं होता. इसलिए ऐसा ना हो कि आप अपनी सनक को मिटाने के लिए अपनी साथी को जबरदस्ती पकड़ों को उनके साथ सेक्स करना आरम्भ कर दो.

सेक्स में दर्द ( Pain in Sex ) :
ये सत्य है कि सेक्स करते वक़्त मजे के साथ साथ दर्द भी होता है, किन्तु ऐसे अनेक मर्द भी है जिन्हें लगता है कि महिलाओं को सेक्स में जितना अधिक दर्द होगा उन्हें उतना ही मजा मिलता है. ये एक ऐसी गलत सोच है जो लड़के को उसकी महिला साथी के प्रति वहसी बनने पर मजबूर कर देती है क्योकि इस सोच के बाद मर्द बिना अपनी साथी का दर्द देखे सेक्स करने लगता है. वैसे भी महिलायें तो सेक्स के दर्द के बारे में सोच सोच कर खुद पर मनोवैज्ञानिक डर बनायें बैठी रहती है और यही कारण है कि कुछ महिलायें तो सुहागरात के दिन बेहोश भी हो जाती है. अगर आप भी अपने बेडरूम में यही दर्द देना चाहते है तो खुद ही सोचें कि क्या वो जगह उनके लिए आरामदायी होगी?
Do not Be Crazy about Sex
Do not Be Crazy about Sex
पोर्न फिल्में और असल सत्य ( Porn Movies and Reality ) :
अब बात उन लोगों की करते है जो रोजाना कई घंटे अपने मोबाइल पर पोर्न फिल्में देखने और पोर्न फिल्मों की तरह सेक्स करने के सपने देखने में बिता देते है. कई ऐसे वैज्ञानिकों ने इस बात को प्रमाणित किया है कि मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखना एक शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है. लोग भी इस बात जानते है किन्तु फिर भी कोई अपनी इस आदत को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और यही कारण है कि उन्हें अपने भविष्य जीवन में अनेक रोगों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए इन पोर्न फिल्मों को देखना छोड़ें, उनकी जैसी क्रियायें करने के सपनों से बाहर आयें और सिर्फ अपने जीवन में प्यार भरें और आपसी तालमेल कोशिश करें क्योकि यही जीवन में खुशियाँ भरने का एकमात्र मार्ग है.

अश्लीलता की जरूरत ( Need of Sexuality and Pornography ) :
ये भी कई बार देखा गया है कि कुछ जोड़े शुरुआत में सेक्स करने से पहले अश्लील फिल्मों का सहारा लेते है. शुरुआत में ये उन्हें अच्छा भी लगता है किन्तु धीरे धीरे उन्हें यही आदत पड जाती है और बाद में बिना इन अश्लील फिल्मों के देखें उनमें उत्तेजना तक नहीं पैदा होती. फिर ये उनकी आवश्यकता बन जाती है और आगे चलकर मजबूरी, जो आपके लिए घातक सिद्ध होती है, इसलिए पोर्न फिल्मों से तो बच कर ही रहें. जब तक आप अपने पार्टनर की ख़ुशी, मूड और तकलीफ को नहीं समझोगे तब तक आपके संबंधों में मधुरता आएगी ही नहीं.

सेक्स को सनक बनने से रोकने और पोर्न फिल्मों के जीवन पर दुष्प्रभाव के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
यौन इच्छा पर काबू रखें
यौन इच्छा पर काबू रखें

No comments:

Post a Comment

loading...